IMD मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमांचल प्रदेश में 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं दर्ज की जाएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़,  दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, गोवा के तटीय इलाकों, आंध्र प्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक दक्षिण तटीय ओमान और लगे हुए यमन के हिस्से में एक दबाव का क्षेत्र बना है.  अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व एवं समीपवर्ती पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र के बनने का अनुमान है. अगले 48 घंटे में ये कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर के ऊपर एक विक्षोभ के रूप में केंद्रित हो जाएगा.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मछुआरों को अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य अरब सागर तथा दक्षिण ओमान-यमन तटों के पास न जाने की सलाह दी गई है.अरब सागर के ऊपर दूसरे निम्न दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को 31 मई से अगली जानकारी दिए जाने तक दक्षिण पूर्व और आसपास के हिस्से में मध्य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

समुद्र में रहेगी हलचल

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान 45 से 55 किमी प्रति घंटे की तूफानी हवाओं की स्पीड बढ़कर बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है इसका असर पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर और दक्षिण ओमान-यमन तटों के आसपास देखा जा सकता है. अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर तथा दक्षिण ओमान-यमन तटों के साथ समुद्र में काफी हलचल देखी जाएगी.