दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत (North India) में बारिश का दौर फिर से आने वाला है. अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्‍तराखंड (Uttarakhand) और लद्दाख (Laddakh) में ज्‍यादातर जगहों पर बारिश और हिमपात जारी रहने के आसार हैं. मैदानी भागों में उत्तरी पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. दिल्‍ली में 13 मार्च से बारिश बढ़ने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ठंड कुछ और दिनों के लिए बढ़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अफसरों ने कहा कि यहां के पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम दर्जे की बर्फबारी की संभावना है, लिहाजा यहां एक-दो दिन ठंड पड़ सकती है. यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जो कि पहाड़ों के बीच स्थित हैं, यहां 12 और 13 मार्च के बीच बर्फ बारी हो सकती है.

हिमाचल के मनाली और शिमला सहित कुछ हिस्सों में तेज ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (WD)- कैस्पियन सागर से उत्पन्न होने वाले तूफान और उसके अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में घूमते हुए 14 मार्च तक फिर से सक्रिय हो जाएगा.

गुरुवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा शहर रहा राजस्थान का उदयपुर. जहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. Top टेन की सूची में राजस्थान के अलावा पंजाब और हरियाणा के शहर भी शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में अधिकांश स्थानों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. पंजाब और हरियाणा में भी अधिकांश जगहों पर गर्जना के साथ बारिश हुई है. Skymet Weather के मुताबिक 14 और 15 मार्च तक दिल्ली में बेमौसम बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. इस दौरान सुबह या शाम और रात में तेज हवाओं, बादलों की गर्जना और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होगी.