दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बुधवार को एक बार फिर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम साफ होने के बाद दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश होने के लिए मौसम अनुकूल है. यहां कुछ क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो बाद में अन्य इलाकों में भी हो सकती है. स्काईमेट के अनुसार, "आगामी 24 घंटों के बाद बारिश के बंद होने पर एक बार फिर से वायु गुणवत्ता गिर सकती है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहेगें. गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तरी-पश्चिमी की बजाय दक्षिणी पूर्वी हवा चलने के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से कुछ अधिक है. ऐसे में बुधवार को किसी भी समय बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है.

दिल्‍ली में तापमान गिरा

दिल्‍ली में सुबह 11 बजे के आसपास तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बारिश होने के बाद ठंडी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार आया है, वहीं क्षेत्र के कई हिस्सों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'मध्यम से खराब' स्तर पर रही.

शिमला में सीजन की सबसे भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया. लेकिन पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है." आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटक स्थल और खूबसूरत नजर आने लगे. बर्फबारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे. शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई. वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई.

पंजाब, हरियाणा में तापमान में बढ़ोतरी

पंजाब और हरियाणा में रातभर की बारिश के बावजूद बुधवार को न्यूनतम तापमान मामूली रूप से बढ़ गया. पंजाब के पठानकोट में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां सबसे ज्यादा 65 मिलीमीटर बारिश हुई. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां 22.9 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में क्रमश: 7.6 डिग्री, 10.1 डिग्री और 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में क्रमश: 4.2 मिलीमीटर, 1.7 मिलीमीटर और 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हरियाणा के हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक और भिवानी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.2 डिग्री सेल्सियस, 11.4 डिग्री, 11 डिग्री, 10.8 डिग्री और 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में आज बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के आसार जाताए हैं. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 11.8 डिग्री, आगरा का 13.0 डिग्री, बहराइच का 8.0 डिग्री और गोरखपुर का 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.