मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को तिमलनाडु, पुडुचेरी,और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) चंड़ीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली (Delhi) में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है.

देखा जा सकता है कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ओडीशा, असम और मेघालय में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा सकता है. अगले कुछ दिन इस तरह का कोहरा देखे जाने की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर भारत में 26 और 27 को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बुधवार को बादल छाए रहने से प्रदूषण के स्तर में कुछ बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
 
चलेंगी तेज हवाएं
रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में तेज हवाएं देखी जा सकती हैं. इन हवाओं की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है; इन हवाओं का असर सबसे अधक सोमालिया के तटीय इलाकों में होगा.  
 
इस वजह से बढ़ सकता है प्रदूषण
मौसम में इस बदलाव से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी देखी जा रही है. दिल्ली और NCR की हवा में प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने वाली संस्था सफर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की हवा में मंगलवार को PM 10 की हवा में मात्रा 193 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही. इसे मॉडरेट की श्रेणी में रखा गया है. वहीं हवा में PM 2.5 का हवा में स्तर 107 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रखा गया है. इसे खराब श्रेणी में रखा गया है. मानकों के तहत हवा में इसका स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए.