मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते मंगलवार को पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand), में भारी बर्फबारी के आसार हैं. वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव से ठंड बढ़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में होगी भारी बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश (Himachal pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ (Chandigarh) , दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है.

इन राज्यों में होगा घना कोहरा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह और रात के समय घना कोहरा रहेगा. उत्तराखंड और बिहार में कई जगहों पर शीतलहर भी महसूस की जाएगी.

दिल्ली में हुई बारिश
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित NCR के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश (Rain) हुई. इस बारिश से ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली में फिर से बारिश हो सकती है. ऐसे में तापमान में कमी आने से ठंड बढ़ेगी. सोमवार को भी कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 07 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.
 

 
इन राज्यों में हुई साल की पहली बर्फबारी
कश्मीर के श्रीनगर और अन्य हिस्सों में 2020 की पहली बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी और बारिश से घाटी में रात के तापमान में सुधार हुआ. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर शहर सहित समूचे कश्मीर में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश होती रही. श्रीनगर में बीती रात तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.