Weather today: कहीं आंधी कहीं ओला, मौसम के बदले तेवर के साथ आज यहां हो सकती है बरसात
Weather today: गुरुवार को उत्तर भारत में आई बारिश के बाद एक बार फिर मौसम का अंदाज बदल गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कल दिन में धूप और गर्मी रही, लेकिन दोपहर के बाद बारिश और आंधी से दिल्लीवासियों को राहत मिली.
Weather today: गुरुवार को उत्तर भारत में आई बारिश के बाद एक बार फिर मौसम का अंदाज बदल गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कल दिन में धूप और गर्मी रही, लेकिन दोपहर के बाद बारिश और आंधी से दिल्लीवासियों को राहत मिली. वहीं, शुक्रवार को भी देश की राजधानी (Weather update today) में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद काफी कम है. कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा था.
16 वर्षो बाद मई इतना ठंडा
मौसम विभाग (IMD forecast today) के मुताबिक, 16 सालों के बाद मई का महीना इतना ठंडा रहेगा. इससे पहले साल 2004 के दूसरे हफ्ते में हुई बारिश के कारण मई के महीने में कम गर्मी महसूस की गई थी. इसके अलावा इस साल आने वाले दिनों में ठंडक बनी रहेगी. IMD ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस साल मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है.
ऐसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके कारण शुक्रवार को भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवा भी चलने की आशंका है. इसके अलावा आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
ऐसा रहा कल मौसम का हाल
गुरुवार की शाम को कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके अलावा बवाना, रोहिणी, त्रिनगर, पटेल नगर, शास्त्री नगर समेत कई इलाकों में जमकर ओले भी पड़े. साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी भी चली, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हवा में नमी का स्तर 30 से 82 फीसद रहा. कल पालम सबसे गर्म इलाका रहा, जहां का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
16 मई को आ सकता है चक्रवाती तूफान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन दिनों में एक चक्रवाती तूफान आने की उम्मीद लग रही है. इसके साथ ही प्री-मानसून एक्टिविटी भी चल रही है. इसके मिले जुले प्रभाव के चलते कई राज्य प्रभावित होंगे. यहां तेज आंधी और भारी बारिश हो सकती है. अनुमान जताया जा रहा है कि आगामी 16 मई की शाम तक चक्रवाती तूफान प्रभावी हो सकता है.