Weather Today:IMD के मुताबिक कई राज्यों में बदलेगा मौसम, बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव के चलते हिमालय के पश्चिमी हिस्से सहित पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और दिल्ली में 30 अप्रैल और 1 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव के चलते हिमालय के पश्चिमी हिस्से सहित पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और दिल्ली में 30 अप्रैल और 1 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. 30 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), लद्दाख (Ladakh), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) , राजस्थान (Rajasthan) , मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) , पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
दक्षिणी अंडमान में 30 अप्रैल को समुद्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं बंगाल की खाड़ी में 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाएं दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम के बनने के चलते अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक सहित आसपास के इलाकों में 29 अप्रैल और एक मई को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले तीन दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.
अगले पांच दिन रहेगा सिस्टम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक से सिस्टम अगले चार से पांच दिन बना रहेगा. उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में 30 अप्रैल से 2 मई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
Zee Business Live TV यहां देखें
आज भी कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 28 अप्रैल को हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल में बारिश होने की संभावना है.