Weather today: मौसम के फिर बदलेंगा मिजाज, कई राज्यो में भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले
पिछले 2-3 दिनों से मौसम में काफी बदलाव आया है. कई शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. हालांकि, अभी आगे और भी इस तरह का मौसम ही रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक (IMD), 20 से 24 अप्रैल तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
Weather today: देश में एक ओर कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर मौसम भी हर दिन अपना मिजाज बदल रहा है. पिछले 2-3 दिनों से मौसम में काफी बदलाव आया है. कई शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. हालांकि, अभी आगे और भी इस तरह का मौसम ही रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक (IMD), 20 से 24 अप्रैल तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश और आंधी
बता दें आने वाले दिनों में मेघालय, असम, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, झारखंड में 50 से 60 किमी प्रति घंटा रफ्तार से आंधी की आने की संभावना है.
इन राज्यों में भी हो सकती ओलावृष्टि
इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है. बता दें इस समय देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो रहा है. लोगों को धूप और गर्मी से राहत मिली हुई है.
24 तारीख के बाद साफ होगा आसमान
IMD के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं, गुरुवार को तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. साथ ही आने वाली 24 तारीख से आसमान साफ हो जाएगा और गर्मी व तापमान में भी दोबारा इजाफा होने लगेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उत्तर प्रदेश में सोमवार को भी मौसम काफी बदला हुआ है. वहीं, शनिवार रात और रविवार को कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली थी. इसके अलावा कई जगहों पर तो आंधी व अंधड़ के साथ बारिश-ओलावृष्टि भी हुई थी.