दिल्ली और आसपास (Delhi NCR) के इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह कोहरा देखने को मिला और वायु गुणवत्ता इस दौरान 'खराब' श्रेणी में रही. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अधिकारी ने कहा कि दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से पहाड़ी राज्‍यों में कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे उत्तराखंड (Uttarakhand), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. यही नहीं उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली NCR के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्‍ली में पारा 10 डिग्री के नीचे

दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स

केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता 266 दर्ज की गई, जिसमें पीएम 10 176 और पीएम 2.5 110 रहा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग ने कम गतिविधियों के लिए लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि खराब स्वास्थ्य वाले लोग थका देने वाले काम से बचें और सतर्क रहें.

पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा

पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा. इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. क्षेत्र के कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दोनों राज्यों में शुक्रवार तक सुबह और रात में कोहरे के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. सुबह घने कोहरे का हवाई, ट्रेन व सड़क यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार और शनिवार को कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है.

अमृतसर में ठंड बढ़ी

पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में पवित्र शहर अमृतसर न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के सिरसा में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार, करनाल व भिवानी में तापमान क्रमश: 3.3 डिग्री, आठ डिग्री व 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पड़ोसी राज्य पंजाब के लुधियाना, आदमपुर और पटियाला में क्रमश: 7.1 डिग्री, 6.9 डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां का एक दिन पहले अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.