Weather today: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली (Weather alert for Delhi-NCR) में मौसम बदलने लगा है. मौसम की करवट के असर से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है. मौसम में आए बदलाव के कारण शनिवार को दिन भर धूप छाई रही. दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा पालम केंद्र पर 41.2 डिग्री दर्ज किया गया. ये इस साल का दूसरा सबसे गर्म दिन है. इससे पहले 9 मई को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज चल सकती है धूलभरी आंधी

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिन में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

शनिवार से खिल रही है धूप

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है. तीखी धूप के चलते तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है. सफदरजंग मौसम केंद्र में शनिवार का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. 

एक हफ्ते तक रहेगी गर्मी

स्काइमेट वेदर के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि अब एक हफ्ते तक इसी तरह से गर्मी बढ़ेगी. इस दौरान लू भी चल सकती है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रह सकता है. इसका कारण है कि बीते दिनों से जो लगातार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ आ रहे थे वह अब नहीं आएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

धूल से परेशानी संभव

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को धूल भरी तेज आंधी आ सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है. धूल भरी आंधी के चलते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.