जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से बर्फबारी हो रही है. हालांकि दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम साफ हो गया है लेकिन पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे जा रहा है, जिससे अब उत्तर भारत में मौसम साफ होने लगेगा. लेकिन फिर भी मैदानी क्षेत्रों में पछुआ हवाएं चलेगीं, जिससे गलन बढ़ेगी और कोहरा भी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आमतौर पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही IMD ने चेतावनी दी कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण दिल्ली आने वाली ठंडी हवाएं यहां के तापमान में गिरावट ला सकती है.

केंद्र चालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 322 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.  सफर ने चेतावनी दी है हवा की गुणवत्ता अगले दो दिन तक 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले स्तर तक या 'खराब' श्रेणी के उच्च स्तर पर बने रहने की संभावना है और घना कोहरा छाने की भी संभावना है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाके में पछुआ हवाओं के कारण गलन बढ़ी हुई है. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल की राजधानी शिमला और पास के मनाली में ताजा बर्फबारी से न सिर्फ पहाड़ी राज्य में, बल्कि निचले मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई है. शिमला जिले में ऊपरी कस्बों में सड़कों पर बर्फ का ढेर होने के कारण ट्रैफिक रुका हुआ है. 

हालांकि, बर्फबारी से रिसॉर्ट और इसके आसपास के क्षेत्रों का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया. शिमला में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मनाली में नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई और तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ.