दिल्‍ली-NCR में मौसम ने फिर करवट ली है. शुक्रवार को तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई लेकिन कोहरा छाने से ट्रेन और फ्लाइट की आवाजाही पर असर पड़ा है. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आज से हवा का रुख बदलेगा. सुबह और शाम के वक्त गलन में इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी के बजाय अब उत्तरी-पश्चिमी हवा चलेगी, जिससे गलन भरी ठंड बढ़ जाएगी. वहीं अब बारिश के आसार नहीं हैं. विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से वहां से आ रही ठंडी हवाएं तापमान गिरा सकती हैं. पछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से गलन में बढ़ोतरी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में कोहरा, एक्यूआई में सुधार

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार को मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया. दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके कारण कुछ अलग-अलग क्षेत्र में घना कोहरा देखने को मिला. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आने वाले दिनों में एनसीआर में मध्यम कोहरे की चादर देखने को मिलेगी.

पंजाब में होगी बारिश

पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के मैदानी इलाकों में धूप निकलने के बावजूद 24 घंटों में शीतलहर जारी है. कई स्थानों पर घना कोहरा रहा, खासकर राजमार्गों के आसपास घना कोहरा देखने को मिला. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से पांच डिग्री था. हरियाणा के हिसार और नारनौल में क्रमश: 1.1 डिग्री और 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक 13 जनवरी को दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

बिहार में तापमान में गिरावट

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं के कारण गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. राज्यभर में ठंडी हवाओं का असर दिखेगा. ठंडी हवाओं के कारण रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है.

यूपी में गलन में इजाफा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व उसके आस-पास के इलाकों में सुबह से धुंध छाई हुई है. आज से हवा का रुख बदलेगा. वहीं, सुबह-शाम के वक्त गलन में इजाफा होगा.

हिमाचल में अधिक बर्फबारी होगी

हिमाचल प्रदेश के अंदरूनी इलाके जहां इस सप्ताह हुई भारी बर्फबारी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने अपने अनुमान में राज्य में इस सप्ताहांत और ज्यादा बारिश व बर्फबारी होने की बात कही है. मौसम विभाग ने कहा कि शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति और चंबा जिलों के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावना है. लाहौल और स्पीति जिले का केलांग शून्य से 17.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा जगह रहा. पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे कुफरी और मशोबरा की सड़कों पर गाड़ी न चलाएं, क्योंकि भारी बर्फबारी के बाद वे फिसलन भरे हो गए हैं.