देश में मॉनसून की शुरुआत अगले महीने से हो सकती है. लेकिन, इससे पहले ही प्री-मॉनसून एक्टिविटी दिखने की संभावना है. IMD का कहना है कि अगले 72 घंटों में प्री-मॉनसून एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि प्री-मॉनसून की शुरुआत जोरदार हो सकती है. देश के 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी कई राज्यों को प्रभावित करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 72 घटों में कई राज्‍यों में भारी बारिश/गरज के साथ छींटे, गरज-चमक, ओलावृष्टि हो सकती है. अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इससे पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंधी-तूफान, बिजली, तेज हवाओं के साथ खराब मौसम कई राज्यों को प्रभावित करेगा.

कहां-कहां हो सकती है बारिश

जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों और सिक्किम पर भारी बारिश का अनुमान है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. 

यहां चलेगी धूल भरी आंधी

IMD के मुताबिक, कई जगहों पर Thundersqualls की भी संभावना है. ऐसी स्थिति में हवा की गति 50-60 किमी/घंटा होती है. खासकर हरियाणा के अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर, पानीपत, रीवापत जिलों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिम भारत के रास्ते पर पहुंच गया है. एक चक्रवाती सिस्‍टम हरियाणा के ऊपर मंडरा रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

थंडरस्टॉर्म गतिविधि पर फोकस

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात किसी भी समय विकसित हो सकता है. हालांकि, इसकी संभावनाएं काफी कम हैं. लेकिन, प्री-मॉनसून थंडरस्टॉर्म गतिविधि पर अब सारा फोकस है. वहीं, IMD का कहना है कि भारत के कुछ राज्यों में हीट वेव की भी स्थिति बन रही है. इनमें तेलंगाना, विदर्भ जैसे इलाके शामिल हैं. यहां अगले दो दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है.