Weather Today: पश्चिम विक्षोभ के चलते इन राज्यों में बारिश के आसार, यहां ओले गिरने की है संभावना
मौसम विभाग (weather department) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ पश्चिमी जम्मू कश्मीर में सक्रिय है. इसके चलते अगले 24 घंटे में पंजाब (Punjab),हरियाणा (Haryana),चंड़ीगढ़ (Chandigarh) और पश्चिम उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में भी कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग (weather department) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ पश्चिमी जम्मू कश्मीर में सक्रिय है. साथ ही पाकिस्तान से लगे हुए इलाके में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके चलते जम्मू -कश्मीर (Jammu- Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और आसपास के हिस्सों में 14 और 15 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में पंजाब (Punjab),हरियाणा (Haryana),चंड़ीगढ़ (Chandigarh) और पश्चिम उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में भी कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है.
बारिश के साथ ओले गिरने के हैं आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 17 अप्रैल से एक पश्चिम विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिम विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालय के हिस्से में देखा जाएगा. इस पश्चिम विक्षोभ का असर 17 और 18 अप्रैल को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखा जाएगा. कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिरने की संभावना है.
इन राज्यों में आएगी आंधी
बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज हवाओं के चलते पूर्वोत्तर राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim) और बिहार (Bihar) के पूर्वी हिस्से में 15 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 14 और 15 अप्रैल को गुजरात में गर्म हवाएं दर्ज की जाएंगी. 14 अप्रैल को राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा. हवा में आर्द्रता का अधिकतम स्तर 79 फीसदी के करीब रहा.