Weather Today: दिल्ली सहित इन राज्यों में रहेगी धुंध, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
Weather Today: मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के चलते बुधवार को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), और ओडिशा (Odisha) में घाना कोहरा रहने की संभावना है. पिछले दो दिनों से दिल्ली और NCR में रुक - रुक कर बारिश दर्ज की जा रही है.
Weather Today: मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के चलते बुधवार को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), और ओडिशा (Odisha) में घाना कोहरा रहने की संभावना है. पिछले दो दिनों से दिल्ली और NCR में रुक - रुक कर बारिश दर्ज की जा रही है.बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सप्ताह अंत में ठंड में कुछ वृद्धि देखी जा सकती है.
इन राज्यों में बारिश दर्ज की जाएगी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना भी बनी हुई है.
घना कोहरा रहने की है संभावना
30 जनवरी को भी पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है. वहीं अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज की जाएगी. सुबह के समय आसमान में धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
बिहार में हो रही है अच्छी बारिश
बिहार में पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई. दिनभर बादल छाए रहे. बुधवार को लगभग पूरे बिहार में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. वहीं, बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में एक से चार डिग्री तक वृद्धि हुई है.