Weather Update: इन राज्यों में चलेगी शीतलहर, कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (Sunday) 09.02.2020 को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), ओडिशा (Odisha) और राजस्थान (Rajasthan) में शीतलहर चलने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (Sunday) 09.02.2020 को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), ओडिशा (Odisha) और राजस्थान (Rajasthan) में शीतलहर चलने की संभावना है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 48 घंटे तक शीतलहर दर्ज की जाएगी. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं. वहीं चंड़ीगढ़ और ओडिशा में कई जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा भी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ 11 फरवरी से सक्रिय हो रहा है. इसके चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जाएगा.
इन राज्यों में हैं बारिश के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को नागालैंड (Nagaland) , मणिपुर (Manipur), मिजोरम (Mizoram), त्रिपुरा (Tripura) में कई जगहों पर बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है. जबिक ओशिडा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों (The coastal areas of Oshida, Andhra Pradesh) यमन(Yemen), तेलंगाना (Telangana), असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya)में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
मौसम में फिर होगा बदलाव, होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक 11 फरवरी से एक नया पश्चिम विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते एक बार फिर मौसम प्रभावित होगा. मौसम में इस बदलाव से पहाड़ों में कुछ जगहों पर बर्फबारी होने की भी संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में सुबह काफी सर्द रहेगी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय आसमान में कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. ये दोनों सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम हैं.