दिल्ली की हवा होगी और जहरीली, लोगों के लिए जारी किया गया अलर्ट
राजजधानी दिल्ली और NCR की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर काफी तजी से बढ़ रहा है. कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों में हालात और खराब होंगे. हवा न चलने से हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा.
राजजधानी दिल्ली और NCR की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर काफी तजी से बढ़ रहा है. कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों में हालात और खराब होंगे. हवा न चलने से हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा.
बढ़ेगी और मुश्किल
मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली की हवा में प्रदूषण में कमी आने की संभावना कम ही है. बहुत धीमी हवाएं चल रही हैं. वहीं अगले एक से दो दिनों में राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में वहा में नमी बढ़ जाएगी जो हवा में प्रदूषण के कणों को रोक कर रखेगी जिससे स्थिति और खराब होगी.
बेहद खतरनाक स्तर पर है प्रदूषण
दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था सफर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को हवा में PM 10 का हवा में स्तर 429 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया. मानकों के तहत हवा में इसकी मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी तरह हवा में पीएम 2.5 का स्तर 303 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर बना हुआ है. ये मानकों से पांच गुना अधिक है. मानकों के तहत हवा में इसका स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान, जारी की गई है एडवाइजरी
- सफर की ओर से जारी की गई एडवाजरी में लोगों को घर से कम से कम निकलने के लिए कहा गया है. वहीं किसी भी तरह की कसरत या शारीरिक श्रम वाला काम न करने की सलाह दी गई है. वहीं सुबह टहलने जाने वाले लोगों को सुबह न टहलने की सलाह दी गई है.
- जारी की गई एडवाजरी में कहा गया है कि यदि आपको गले में कफ महसूस हो रहा हो, थकान महसूस हो रही हो, सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, सीने में दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- घर में खिड़कियों को बंद कर के रखें. बाहर खुले में कम से कम निकलें, अगर घर में आपका एसी बाहर की हवा को साफ नहीं करता तो एसी न चलाएं.
- घर में वैक्यूम क्लीनर से सफाई न करें. गीले पोछे से सफाई करें. लकड़ी, मोमबत्ती या कोई ज्वलनशील चीज जलानें से बचें.
- अगर आपको इमरजेंसी में घर से बाहर निकलना ही पड़ता है तो आप N-95 और P-100 मास्क का प्रयोग करें. ये आपको प्रदूषण से बचानें में मदद कर सकते हैं.