Weather Report: बड़ा ही ऑसम है मौसम! दिल्ली NCR में और बढ़ेगी ठंडक, अगले 3 दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट
Weather forecast today: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से अगले दो से तीन दिन टेंपरेचर में कमी दर्ज की जाएगी.
Weather forecast today: देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा गुजरात, राजस्थान समेत उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में मौसम ने अपना रुख बदला है. फरवरी में ही ठंड ने सभी को टाटा बाय-बाय कर दिया था. लेकिन मार्च में बारिश पड़ने के कारण ठंड एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. लगातार बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम ने एक बार फिर ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बौछारों की संभावना है. मैक्सीमम टेंपरेचर 27 और मिनिमम टेंपरेचर 17 डिग्री के आसपास रह सकता है. आइए जानते हैं आपके राज्या का हाल.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से अगले दो से तीन दिन टेंपरेचर में कमी दर्ज की जाएगी. बता दें, फरवरी के महीने में बढ़ते टेंपरेचर की वजह से मार्च जैसी गर्मी का अहसास होने लगा था, जबकि अब मार्च में लोग ठंडे मौसम को एंजॉय कर रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आज (रविवार) 19 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बौछारों की संभावना है. IMD के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है. वहीं, अगले तीन दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी. 21 मार्च के बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
21 मार्च तक जारी रहेंगी बारिश की गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हिमालय के ऊपर एक ट्रफ के रूप में दे खा जा सकता है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान पर बना हुआ है. जिसके असर से 21 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. राज्य में करौली के सपोटरा में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई.जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा.