Weather Forecast: जून की चिलचिलाती गर्मी कब तक सताएगी? मॉनसून (Monsoon 2022) की दस्तक हमारे शहर में कब होगी? मौसम कब बदलेगा और बादलों की गड़गहाट कब सुनाई देगी. नॉर्थ इंडिया को बारिश का इंतजार है. हर किसी के जहन में यही सवाल हैं. ये जो पब्लिक है, सब जानती है, लेकिन मॉनसून की दस्तक का फोरकास्ट (Weather Forecast) तो सिर्फ मौसम विभाग ही दे सकता है. IMD ने भी अगले कुछ दिनों के लिए वेदर अपडेट (Weather Update) जारी कर दिया है. वहीं, मॉनसून को लेकर भी Prediction कर चुका है. अब इंतजार है तो सिर्फ मॉनसून की झड़ी का, जो इस झुलसाती गर्मी (Heat Wave) से राहत दे सकती है. IMD के मुताबिक, नॉर्थ इंडिया के लिए प्री-मॉनसून का माहौल बन रहा है.

कहां पहुंचा अभी मॉनसून?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के कई हिस्सों में मॉनसून (Monsoon news) दस्तक दे चुका है. केरल, गोवा और मुंबई में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. पूर्वोत्तर के इलाकों में भी भारी बारिश शुरू हो चुकी है. कर्नाटक, झारखंड और आंध्र प्रदेश में भी बारिश की बौछार देखी जा चुकी हैं. लेकिन, दिल्ली, पंजाब, हरियाण, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड को अभी भी लू और गर्मी (Heat Wave) से राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग (Mausam Vibhag) की मानें तो गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं से उत्तर भारत में लू चल रही है. हालांकि, 15 के जून के तापमान में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिल सकती है. 

मॉनसून का अगला नंबर अब कहां?

दिल्ली में 15 जून तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार बना रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 16 जून को दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 जून से दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा सकेंगी. भीषण गर्मी से परेशान राज्यों के लिए भी कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 20 जून को मॉनसून पहुंचने का अनुमान है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में 15 जून से मॉनसून की एंट्री हो सकती है. 

दिल्ली-यूपी-बिहार में कब पड़ेगी बौछार?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 4-5 दिन में पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. झारखंड और बिहार में पिछले कुछ दिनों प्री-मॉनसून की बारिश देखने को मिली थी. लेकिन, मॉनसून गतिविधियां पूरी तरह से 15 जून के बाद शुरू होंगी. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मॉनसून 20-25 जून तक पहुंच सकता है. वहीं, दिल्ली-NCR में 17-18-19-20 जून को बारिश होने की पूरी संभावना है. लेकिन, ये मॉनसून की एंट्री नहीं होगी. बल्कि प्री-मॉनसून गतिविधियां दिखाई देंगी. वहीं, मॉनसून की दिल्ली में दस्तक फिलहाल 28-29 जून के आसपास देखने को मिल सकती है.