Weather Alert: सुहावने मौसम के लिए रहिए तैयार, पहाड़ से मैदान तक बरसेंगे बादल, देखें IMD का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून आमतौर पर 8 जुलाई तक देशभर में फैलता है, लेकिन इस साल ये तेजी से आगे बढ़ा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी तट के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मॉनसून ने देश में एंट्री कर ली है. देश के तमाम हिस्सों में झमाझम बारिश के बाद मॉनसून एक बार फिर से जोर पकड़ने के लिए तैयार है. IMD की ओर से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान समेत देश के तमाम हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून आमतौर पर 8 जुलाई तक देशभर में फैलता है, लेकिन इस साल ये तेजी से आगे बढ़ा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी तट के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
देश के इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी राज्य के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा, मध्य भारत के छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश और पश्चिमी तटीय राज्य में गुजरात, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के एक हिस्से में आने वाले दिनों में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना बताई है.
दिल्ली में आज भी बारिश की उम्मीद
दिल्ली की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली के तमाम इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश के आसार जताए हैं और आने वाले दिनों में मौसम सुहावना बने रहने की संभावना व्यक्त की है. IMD के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को मध्यम वर्षा की उम्मीद है. वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं मंगलवार और बुधवार को बारिश के साथ धूलभरी आंधी की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों पर भी बरस रहे बादल
बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर बारिश आफत बनी हुई है. पहाड़ों में भूस्खलन के कारण कई प्रमुख मार्ग बंद हैं. नदियों के रौद्र रूप धारण करने से आसपास की बस्तियों को खतरा उत्पन्न हो गया है. बारिश के चलते उत्तराखंड के कुमाऊं में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देहरादून, हरिद्वार टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए आरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम भूस्खलन व चट्टान गिरने की आशंका जताई गई है.