Weather Update: पश्चिमि विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) 13 जनवरी से सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) पर साफ तौर दिखाई देगा. दिल्ली और एनसीआर में 13 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रह सकती है.
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) 13 जनवरी से सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) पर साफ तौर दिखाई देगा. दिल्ली और एनसीआर में 13 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रह सकती है.
पश्चिम विक्षोभ का रहेगा असर, होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक और पश्चिम विक्षोभ 15 से 17 जनवरी के बीच सक्रिय होगा. इसके असर के चलते 15 जनवरी की रात को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 16 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 17 जनवरी की दोपहर तक इस पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा. 15 से 17 दिसम्बर तक हवा की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
तापमान में होगी वृद्धि
मैसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक हवा के रुख में बदलाव और आसमान में बादल रहने से न्यूनतम तापमान में 04 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. 13 जनवरी तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री के करीब रहेगा. ये 14 से 18 डिग्री के बीच 17 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ भी गिरेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ जगहों पर शीतलहर का असर देखा जा सकता है. वहीं ओडीशा में भी कुछ जगहों पर शीतलहर का असर रहेगा. 13 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और आसपास के इलाकों में घना कोहरा होने की भी संभावना है.