केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिला जैविक किसानों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक महोत्सव का आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश के 500 से अधिक महिला उद्यमी अनाज, चावल, दालें और कपड़ों जैसे जैविक उत्पादों के साथ आ रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को जैविक संस्कृति को बढ़ावा देने और जैविक महिला किसानों और उद्यमियों को बढ़ावा देने में सशक्त बनाना है. 

मेनका गांधी ने बताया, ‘यह मेरे लिए बहुत संतुष्टि का विषय है कि मंत्रालय के प्रयास से अंतत: जैविक उत्पादों के फायदे के बारे में जागरूकता फैलाने के अलावा नौकरियों के अवसर पैदा करने और किसानों को संपन्न बना के इन ग्रामीण महिलाओं के स्थानीय समुदायों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.’

महोत्सव के पांचवे संस्करण का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में किया जाएगा.

(आईएनएनएस से)