देश में पानी की किल्लत बढ़ रही है. 2020 तक 8 मेट्रो शहरों में पानी खत्म होने की कगार पर है. नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार ने जल संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन, पानी जा कहां रहा है? पानी की इतनी बर्बादी कहां हो रही है? क्या पानी खत्म होने के पीछे आम जनता ही दोषी है? दरअसल, पानी की कीमत को आंकना जब तक संभव नहीं है तब तक इसकी बर्बादी की असल कहानी सामने नहीं आएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटर फुटप्रिंट नेटवर्क, आईबीएम, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक पूरी दुनिया को 20 फीसदी अधिक पानी चाहिए होगा. अनुमान के मुताबिक 2025 तक 3 अरब लोग और जन्म लेंगे. इनमें से हर तीसरे इंसान को पीने और नहाने के लिए पानी के लिए मशक्कत करनी होगी.

प्रोडक्ट्स बनाने में होता है पानी का इस्तेमाल

पानी केवल नहाने, सफाई करने और खाना पकाने तक ही सीमित नहीं है. हमारे रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स को बनाने में भी पानी का ही इस्तेमाल होता है. लेकिन, क्या कभी किसी ने सोचा है इन प्रोडक्ट्स को बनाने में कितना पानी खर्च होता है? कौन सा देश सबसे ज्यादा पानी खर्च करता है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानकर आप चौंक जाएंगे.

क्या है वाटर फुटप्रिंट

किसी भी प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है, यानी किसी भी प्रोडक्ट को तैयार करने में खर्च होने वाले पानी को वाटर फुटप्रिंट कहा जाता है.

किन प्रोडक्ट को बनाने में खर्च होता है कितना पानी?

प्रोडक्ट खर्च
एक कार 148,000 लीटर
एक किलो चमड़ा 17093 लीटर
एक जींस 8000 लीटर
एक किलो मक्खन 5553 लीटर
एक कॉटन शर्ट 2500 लीटर
एक किलो चावल 2497 लीटर
एक किलो ब्रेड 1608 लीटर
एक किलो ऊन 844 लीटर
एक प्लास्टिक बोतल 95 लीटर
बीयर 250 एमएल 74 लीटर
A4 साइज पेपर 10 लीटर

ये देश सबसे ज्यादा खर्च करते हैं पानी

देश प्रति व्यक्ति/लीटर प्रतिदिन
अमेरिका 7,800
कनाडा 6,400
ब्रिटेन 3,400
रूस 5,100
जापान 3800
ब्राजील 5600
भारत 3000
चीन 2900
दक्षिण कोरिया 4500
आस्ट्रेलिया 6300

इन कारणों से भी बरबाद हो रहा है पानी

> दुनियाभर में 60 फीसदी पानी, पाइप लीकेज होने की वजह से बरबाद होता है.

> एक बूंद पानी अगर प्रति सेकेंड टपकटा है, तो हर साल करीब 102200 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है.

> हर साल दुनिया में 1.3 अरब टन खाना बर्बाद होता है, जिसमें 170 लाख करोड़ गैलन पानी होता है.