आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं पता, इन 45 डॉक्यूमेंट्स का एड्रेस प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं इस्तेमाल
Aadhaar card address change online: यूआईडीएआई आधार कार्ड होल्डर्स को अपना नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने की अनुमति देता है. इन्हें अपडेट करने के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
Aadhaar card address change online: यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर्स को अपना नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने की अनुमति देता है. इन्हें अपडेट करने के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. हालांकि, मोबाइल नंबर, ईमेल, जेंडर, फोटोग्राफ या दूसरे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती.
वहीं आप आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदल सकते हैं. यहां उन 45 डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें यूआईडीएआई ने आधार में नाम और पता वाले पीओए (प्रूफ ऑफ एड्रेस) दस्तावेजों के रूप में सूचीबद्ध किया है.
1. पासपोर्ट
2. बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
3. डाकघर अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक
4. राशन कार्ड
5. वोटर आईडी
6. ड्राइविंग लाइसेंस
7. सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र / पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो पहचान पत्र
8. बिजली बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
9. पानी का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
10. टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
11. प्रॉपर्टी टैक्स रसीद (1 साल से ज्यादा पुरानी न हो)
12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
13. इंश्योरेंस पॉलिसी
14. बैंक के लेटरहेड पर फोटो और साइन वाला लेटर
15. रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर जारी किया गया फोटो और साइन वाला लेटर
16. लेटरहेड पर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किए गए फोटो और साइन वाला लेटर या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया हुआ फोटो
वाली आईडी जिसमें पता हो
17. नरेगा जॉब कार्ड
18. आर्म्स लाइसेंस
19. पेंशनर कार्ड
21. किसान पासबुक
22. सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड
23. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर एमपी या एमएलए या एमएलसी या गजेटेड ऑफिसर या तहसीलदार द्वारा जारी
किए गए पते का प्रमाण पत्र
24. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी
पते का प्रमाण पत्र
25. इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
26. वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
27. रजिस्टर्ड बिक्री/लीज/ रेंट अग्रीमेंट
28. डाक विभाग द्वारा जारी फोटो वाले एड्रेस कार्ड
29. राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो वाले जाति और डोमिसाइल सर्टिफिकेट
30. संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/विकलांग मेडिकल सर्टिफिकेट
31. गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
32. जीवनसाथी का पासपोर्ट
33. माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)
34. केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आवास अलोकेशन लेटर. (3 साल से ज्यादा पुराना नहीं)
35. सरकार द्वारा जारी किया गया विवाह मैरेज सर्टिफिकेट जिसमें पता हो
36. राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड
37. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों आदि के अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन /
संस्थान के प्रमुख से प्रमाण पत्र
38. नामांकन/अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर नगर पार्षद द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
39. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
40. फोटो वाली एसएसएलसी बुक
41. स्कूल पहचान पत्र
42. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल ट्रांसफर प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और पता हो.
43. स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण (Extract)
44. एनरोलमेंट / अपडेट के लिए यूआईडीएआई के स्टैंडर्ड फॉर्मेट सर्टिफिकेट पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र
45. एनरोलमेंट / अपडेट के लिए यूआईडीएआई के स्टैंडर्ड फॉर्मेट सर्टिफिकेट पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी किए गए नाम, जन्मतिथि और फोटो युक्त पहचान पत्र
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें