Voter ID- Aadhaar Linking: देश में निष्पक्ष और सही तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव कदम उठाता है. इसमें सबसे जरूरी है कि चुनाव आयोग इस बात का भी ध्यान रखे कि जो चुनावों में जो वोट पड़ रहे हैं, वो फर्जी न हों. इन फर्जी वोटिंग पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार (Voter ID link with Aadhaar) से जोड़ने पर काम कर रही है. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे ने एक बड़ा ऐलान किया है. देशपांडे ने बताया कि चुनाव आयोग (Election Commission of India) 1 अगस्त से राज्य में वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक कैंपेन चलाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने वोटर आईडी कार्ड को आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं किन तीन तरीकों से आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

SMS के जरिए ऐसे करें लिंक

  • सबसे पहले अपने फोन पर SMS ऐप ओपन करें
  • इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें – <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
  • 166 या 51969 नंबर पर SMS भेजें और आधार- वोटर आईडी को लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के जरिए ऐसे करें लिंक

  • इसके लिए सबसे पहले वोटर पोर्टल पर जाएं। या फिर यहां क्लिक करें.
  • उसके बाद वहां अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या फिर वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें.
  • इसके बाद पासवर्ड डाल दें. फिर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम आदि और राज्य, जिला का नाम सब भरना होगा.
  • मांगी गई सभी जानकारी भरने के लिए सर्च बटन पर क्लिक कर दें. अगर आपकी तरफ से दी गई डिटेल सरकार के डेटाबेस में दी गई जानकारी के समान होगी तो वो स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.
  • इसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए गए Feed Aadhaar No के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • अब एक पॉप-अप पेज सामने आ जाएगा। यहां आपको आपके आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम, आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालनी होगी.
  • सब कुछ भरने के बाद एक बार जांच लें और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें.
  • ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा, जो आपको बताएगा कि आपका आवेदन रजिस्टर्ड हो गया है.

ऑफलाइन लिंक करने का तरीका

  • अपने नजदीकी Booth Level Officers से कॉन्टैक्ट करें और लिंकिंग के लिए एप्लीकेशन प्राप्त करें.
  • एपलीकेशन फॉर्म फिल करें और बूथ लेवल के ऑफिसर को जमा करें.
  • डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा.
  • एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.