मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र (Electronic Electoral Photo Identity Card) की शुरुआत हो गई है. अब किसी भी व्यक्ति को Voter ID Card की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी. सरकार द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत कोई भी वोटर अपना वोटर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा शुरू किए गए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के तहत अब भारत के नागरिक आधार कार्ड जैसे ही डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे. कानून मंत्री द्वारा इस सुविधा की शुरुआत आज 25 जनवरी को यानी 'राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस' (National Voters' Day) के मौके पर की गई. आइए जानते हैं डिजिटल वोटर आईडी को डाउनलोड करने के तरीके और उससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में.

पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण (Digital version of identity card)

चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र (डिजिटल वोटर आईडी) निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण है और इसे डिजिटल लॉकर जैसे माध्यमों से सुरक्षित रखा जा सकता है. इस डिजिटल वोटर कार्ड को पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF) में सेव किया जा सकता है.

आयोग ने कहा है कि इस सुविधा (e-EPIC) की शुरुआत इसलिए की गई है, क्योंकि Physical card को प्रिंट करने और मतदाताओं तक पहुंचने में समय लगता है. इस पहल से दस्तावेज को तेजी से और आसानी से पहुंचाने का विचार है. अभी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड में मौजूद हैं.

कहां से करें डाउनलोड ? (Where to download?) 

ई-ईपीआईसी को वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या एनवीएसपी वोटर पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं: 

Voter Portal: http://voterportal.eci.gov.in/

NVSP: https://nvsp.in/

Apps:

Android https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

iOS https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004

ऐसे करें डाउनलोड (How to download digital voter id) 

Applicant को सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. 

इसके बाद voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा.     

लॉग इन के बाद EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालना होगा. 

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबपोर्टल पर डालना होगा.

इसके बाद वेबसाइट पर कई विकल्प नजर आएंगे. जिसमें से डाउनलोड ई-एपिक (Download e-EPIC) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपका डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा. 

अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें