Virtual School: देश में यहां खुला पहला वर्चुअल स्कूल, नौवीं से बारहवीं तक की होगी पढ़ाई, एडमिशन शुरू, जानें पूरी डिटेल
Virtual School: क्लास ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन शेयर किए जाएंगे. वर्चुअल स्कूल दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होगा.
Virtual School: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश के पहले डिजिटल स्कूल की बुधवार को शुरुआत करते हुए कहा कि देशभर के छात्र इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई सकते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) के एडमिशन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई. यह स्कूल (Virtual School) नौवीं से बारहवीं क्लास के छात्रों के लिए होगा. सीएम केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत भर के 13 से 18 वर्ष आयुवर्ग के छात्र दाखिला ले सकेंगे. इसमें नीट, सीयूईटी और जेईई की परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ कौशल आधारित दूसरी ट्रेनिंग भी दिए जाएंगे.
देशभर में ऐसे बच्चों को मिलेगी मदद
खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला ‘वर्चुअल’ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल के दूर होने या दूसरी वजहों से स्कूल नहीं जा सकते. कई माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दिलाते, क्योंकि वे उन्हें बाहर नहीं भेजना चाहते. हम यह वर्चुअल स्कूल (Virtual School) शुरू कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे बच्चे शिक्षित हों. यह स्कूल उन ऑनलाइन कक्षाओं से प्रेरित है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जरूरी हो गई थीं.
क्लास ऑनलाइन होंगी
सीएम केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि क्लास ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन शेयर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्चुअल स्कूल (Delhi Model Virtual School) दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होगा. मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं उत्तीर्ण कर चुके 13 से 18 वर्ष की आयु के छात्र डीएमवीएस में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर कर सकेंगे अप्लाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर स्कूल (Delhi Model Virtual School) की घोषणा करने के दौरान एक वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal)ने लिखा कि हमें बाबा साहब का सपना पूरा करना है, देश के हर बच्चे तक अच्छी शिक्षा पहुंचानी है, दिल्ली के डिजिटल स्कूल (digital school in Delhi) में नौवीं कक्षा के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. डीएमवीएस (DMVS) की वेबसाइट https://www.dmvs.ac.in/ पर जाकर दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं.