Shoaib Akhtar on Virat Kohli captaincy: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट की कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया. टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी विराट कोहली का कप्तानी छोड़ना क्रिकेट के कई दिग्गजों को रास नहीं आ रहा है. इस फैसले के बाद विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद ने और तुल पकड़ लिया जिसका असर अब खिलाड़ियों के खेल पर भी दिखने लगा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली के टेस्ट प्रारूप के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद चर्चाओं का माहौल गर्म है. अब पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है. मस्कट में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एशिया लायंस की तरफ से खेल रहे शोएब अख्तर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी है. उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

शोएब अख्तर ने की कोहली की जमकर तारीफ

शोएब अख्तर ने कठिन समय से उबरने और वापसी करने के लिए विराट कोहली का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि कोहली मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हैं. उनकी काबिलियत पर शायद ही किसी को शक होगा. अख्तर ने बताया कि विराट कोहली की जगह किसी भी खिलाड़ी के साथ अगर एक झटके में इतना कुछ हो जाए तो वह मानसिक तौर से कमजोर हो जाएगा, लेकिन कोहली एक महान खिलाड़ी हैं उन्होंने अपने आप को बेहतरीन तरीके से संभाले रखा है. 

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू हुई समस्याएं

शोएब अख्तर का मानना है कि कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 और शतक बनाने में सक्षम हैं. उन्हें इन विवादों के बीच में पड़ने से अच्छा बेहतर बल्लेबाजी करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अख्तर ने कहा कि मैं दुबई में था और मुझे पता था कि अगर वह टी20 विश्व कप नहीं जीतता, तो यह उसके लिए एक बड़ी समस्या बन जाएगी और ऐसा हुआ. उसके खिलाफ लॉबी हैं और उनके खिलाफ लोग हैं और यही कारण है कि उन्होंने पद छोड़ दिया. बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक 40 टेस्ट जीतने का कारनामा किया है.