Vinod Kambli in Financial crisis : आर्थिक तंगी से जूझ रहे विनोद कांबली, सिर्फ पेंशन के भरोसे चल रहा घर
Vinod Kambli in Financial crisis : पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों बहुत परेशान हैं. उनके पास कोई रोजगार नहीं है. वो सिर्फ पेंशन के सहारे अपना घर चला रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनके पास पेंशन के रुपयों के अलावा कोई दूसरा आमदनी का जरिया नहीं है.
Vinod Kambli in Financial crisis: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. इंटरव्यू में कांबली ने बताया कि वो बिल्कुल बेरोजगार हैं और उनका गुजारा सिर्फ बीसीसीआई की तरफ से मिल रही 30 हजार रुपये पेंशन से चल रहा है. जिनसे उनका पूरा परिवार चलता है.उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इस हालत के बारे में बहुत लोग जानते हैं. जिनमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने कांबली को 9 बार वापसी करने का मौका दिया लेकिन जब वो कामयाब नहीं हो सके तो चयन समिति ने टीम के दरवाजे इस बायें हाथ के बल्लेबाज के लिये बंद कर दिये.
सिर्फ बोर्ड की पेंशन से चल रहा है घर कांबली ने इंटरव्यू में कहा है कि मौजूदा समय में उनके पास सिर्फ एक ही आय का साधन है जो कि बीसीसीआई से मिलने वाली ₹30000 की पेंशन हैं और वो उसके लिये शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा,'मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं जो कि पूरी तरह से बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली पेंशन पर निर्भर है. मेरी इनकम का एकमात्र सोर्स फिलहाल बोर्ड है जिसके लिए मैं उसका शुक्रगुजार हूं. इससे मेरे परिवार का खर्च चलता है. मुझे काम चाहिये, क्रिकेट की बदौलत ही मिला सब कुछ विनोद कांबली ने आखिरी बार 2019 में मुंबई टी20 लीग में एक टीम की कोचिंग की थी. कांबली ने तेंदुलकर को लेकर कहा- उसे सब मालूम है, लेकिन मैं अब उससे कुछ उम्मीद नहीं करता हूं उसने मुझे TMGA (तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी) का काम दिया था. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है. विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने साथ में क्रिकेट खेला है. कांबली के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1084 रन बनाए. वहीं 104 वनडे मैचों में उन्होंने भारत के लिए 2477 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 4 शतक और वनडे में 2 शतक लगाए हैं.