ट्रेन में खाना ऑर्डर करने पर नहीं देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, वेंडर्स के खिलाफ IRCTC हुआ सख्त, जारी किए नए नियम
Zee Business ने इसपर विस्तार से कवरेज रिपोर्ट बनाई थी, जिसके बाद IRCTC ने सख्ती दिखाई है. IRCTC ने चेतावनी दी है कि वेंडर्स को ओवरचार्जिंग प्रैक्टिस तत्काल रोकनी होगी, अगर ये प्रैक्टिस नहीं रुकी तो A la carte व्यवस्था बंद की जा सकती है.