ज़ी बिज़नेस को टीवी न्यूज का सबसे प्रतिष्ठित NT अवॉर्ड्स मिला, अनिल सिंघवी बेस्ट बिज़नेस न्यूज एंकर से हुए सम्मानित
कारोबार की खबरों का नंबर 1 न्यूज़ चैनल ज़ी बिज़नेस को टीवी न्यूज इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित NT अवॉर्ड्स मिला है. साथ ही, चैनल के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को बेस्ट बिज़नेस न्यूज एंकर (मेल) से भी सम्मानित किया गया है. ज़ी बिज़नेस टीवी चैनल का कार्यक्रम शेयर बाजार लाइव शो बना बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम. खबर के मुताबिक, बेस्ट बिज़नेस टॉक शो News पर Views को चुना गया है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अवॉर्ड ग्रहण किया.