Zee Business Analysis: Coffee के ज्यादा दाम चुकाने को हो जाएं तैयार, उत्पादन घटने से दाम 4% तक चढ़े
विश्व के सबसे बड़े कॉफी उत्पादक ब्राजील में इस बार कम उत्पादन होने की वजह से विश्वभर में कॉफी के रेट चढ़ रहे हैं. ज़ी बिज़नेस की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में खराब मौसम के चलते आने वाले समय में कॉफी के रेट में और इजाफा होने की आशंका है. उत्पादन घटने से कॉफी के दाम $195/LBS तक पहुंचे. इंटरनेशनल मार्केट में कॉफी के दाम 4% तक चढ़े. कौन से कॉफी शेयर फोकस में हैं? जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से.