Zee Biz Exclusive: ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और गैम्बलिंग पर बढ़ सकती है सख्ती, जल्द बन सकता है नया कानून
देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के रेगुलेशन लेकर सख्ती बढ़ सकती है. इस सिलसिले में गृह विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. बैठक में ऑनलाइन गेम, बेटिंग और गैम्बलिंग के लिए सख्त कानून बनाने की सिफारिश की गई. मीटिंग में केंद्र सरकार को ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और गैम्बलिंग के लिए कोई नया कानून बनाने की बात कही गई. साथ ही आईटी एक्ट में बदलाव करके इन सभी ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और गैम्बलिंग को रेगुलेट करने की भी बात कही गई.