WPI Inflation: Retail Inflation में लगातार पांचवे महीने आई गिरावट, रही शून्य से 0.52% नीचे

Retail Inflation में लगातार पांचवे माह अगस्त में गिरावट आई और यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही. डब्ल्यूपीआई आधारित Inflation अप्रैल से शून्य से नीचे बनी है. जुलाई में यह शून्य से नीचे 1.36 प्रतिशत थी, जबकि अगस्त 2022 में यह 12.48 प्रतिशत रही थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खाद्य वस्तुओं की Inflation 10.60 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 14.25 प्रतिशत थी.
Updated on: September 15, 2023, 12.36 PM IST,