World Emoji Day: जानें कैसे हुई Emoji की शुरुआत, क्या है Emoji की कहानी
क्या आप जानते हैं कि इमोजी के लिए हर साल World Emoji Day मनाया जाता है। इस साल 17 जुलाई, 2023 को ये day मनाया जा रहा है, आखिर Emoji कहां से आए? इसके पीछे एक interesting कहानी है. emoji- 'E' का मतलब है 'Picture' और 'Moji' मतलब 'Character' यानी किसी शब्द या feeling को picture के जरिए दिखाने को इमोजी कहा जाता है.