Public Provident Fund की मैच्योरिटी से पहले निकालना है पैसा, बेहद है आसान- यहां जाने नियम और तरीका
जो लोग तमाम स्कीम्स में गारंटीड रिटर्न की तलाश में रहते हैं, उनके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) एक अच्छी स्कीम है. इसमें मौजूदा समय में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. पीपीएफ अकाउंट को 15 सालों के लिए खुलवाया जाता है. अगर आप खाते के Mature होने से पहले Withdraw करते हैं तो ब्याज 1% काटकर पैसा वापस मिलेगा. ब्याज में ये कटौती अकाउंट खोलने की तारीख से लेकर अकाउंट बंद करने की तारीख तक की पूरी ब्याज में की जाती है. चलिए वीडियो में समझिए.