Cinema Hall में Popcorn इतने महंगे क्यों मिलते हैं? जानिए इश वीडियो में
Cinema Hall Popcorn: कभी आपने सोचा है कि बाहर जो पॉपकॉर्न आपको 10 रुपए में मिल जाता है, वो मल्टीप्लेक्स में इतना महंगा क्यों होता है? दरअसल मल्टीप्लेक्स में कॉमर्शियल स्पेस काफी महंगा होता है, साथ ही इसमें GST और सर्विस टैक्स वगैरह भी जुड़े होते हैं. इन सभी के साथ पॉपकॉर्न या किसी अन्य चीज की कीमत निर्धारित की जाती है.