कौन हैं आकाश सिन्हा? जिनकी बदौलत चांद पर घूम पा रहा है Pragyan Rover
Chandrayaan-3 के Pragyan Rover में मैपिंग के लिए जिस सॉफ्टवेयर (Software) का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे नोएडा के ही एक स्टार्टअप Omnipresent Robot Technologies ने बनाया है. चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 में भी इस Startup की तरफ से बनाए गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था.