OPS vs NPS: ओल्ड और नेशनल पेंशन स्कीम के बीच क्या हैं बड़े अंतर

चुनावी दंगल में एक बार फिर पुरानी पेंशन को लेकर चर्चा है. गुजरात से लेकर हिमाचल तक ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हल्ला मचा हुआ है. लेकिन ऐसा क्यों है. पेंशन तो न्यू पेंशन स्कीम में भी मिलती है. फिर वजह क्या है कि सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन की मांग पर अड़े हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, न्यू और ओल्ड पेंशन में काफी अंतर है. इस अंतर को समझने पर आपको भी क्लियर हो जाएगा कि कर्मचारियों की डिमांड क्यों और क्या है. दोनों में अंतर जानने से पहले समझते हैं कि पुरानी पेंशन स्कीम इतनी खास क्यों है और उसकी डिमांड क्यों है.

Updated on: October 21, 2022, 10.19 AM IST,