Explainer: आसान भाषा में समझें शॉर्ट सेलिंग
बेसिकली शॉर्ट सेलिंग में निवेशक शेयरों को खरीदने से पहले उन्हें बेचते हैं. क्या बिना शेयर को खरीदें उसे बेचा जा सकता है..तो इसका जवाब है हां. शॉर्ट सेलिंग एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें शेयरों को पहले बेचा जाता है और फिर शेयर प्राइस के गिरने के बाद उन्हें खरीदकर ब्रोकर को वापस किया जाता है.