क्या है Rule Of 70 ? यहां जानिए महंगाई कैसे खा रही आपका निवेश
अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ज्यादातर लोग निवेश करते हैं. लेकिन निवेश हमेशा ये कैलकुलेट करके किया जाना चाहिए कि आने वाले समय में आपकी जमा पूंजी की वैल्यू क्या होगी. अब सवाल उठता है कि आखिर महंगाई की रफ्तार को समझा कैसे जाए? इसके लिए बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं, सिर्फ एक फॉर्मूला काफी है. वीडियो में समझिए कैसे काम करता है ये रूल.