क्या होता है Railway Retiring room, Hotel जैसा कमरा सिर्फ 50 रुपए | IRCTC | Station Room
Indian Railways अपने यात्रियों को जितनी हो सके उतनी ज्यादा फैसिलिटी देने की कोशिश करता है. इन्ही फैसिलिटी में एक है Railway Retiring Room. इस फैसिलिटी में पैसेंजर को बेहद कम कीमत पर अच्छे AC Rest Room मिलते हैं जंहा कोई भी पैसेंजर अपनी जरूरत के हिसाब से रह सकता है. अब ये Railway Retiring Room कहा होते हैं? कितना इनका किराया कितना है और आप इन्हें कितने समय तक के लिए कैसे बुक कर सकते हैं चलिए जान लीजिए.