महिला-आरक्षण बिल क्या है: पास होने पर लोकसभा में हर तीसरी सदस्य महिला होगी? जानिए सबकुछ
महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. तभी से महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण देने के प्रस्ताव पर चर्चा तेज है. आखिर ये बिल है क्या? इसके पास होने से क्या होगा? इससे जुड़ा इतिहास क्या कहता है? और सबसे जरूरी सवाल लगभग हर बिल का विद्रोह करने वाले विपक्ष का इस मसले पर क्या रुख है? सभी सवालों के जवाब इस वीडियो एक्सप्लेनर में.