Q4 Results: Welspun India का मुनाफा 140% बढ़ा, कंपनी ने किया शेयर बायबैक का एलान

Welspun India ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है. मार्चि तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 140% बढ़ा है. पिछले साल समान तिमाही में 52.2 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को 125.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

Updated on: April 28, 2023, 03.04 AM IST,