Q4 Results: Welspun India का मुनाफा 140% बढ़ा, कंपनी ने किया शेयर बायबैक का एलान
Welspun India ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है. मार्चि तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 140% बढ़ा है. पिछले साल समान तिमाही में 52.2 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को 125.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.