Uttarkashi Tunnel Rescue: चने खाकर काम चलाया, मजदूर Gabbar ने बताई Inside Story
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुआ सुरंग हादसा. जिसमें फंसे मजदूरों ने 17 दिनों तक अनुशासन का बेमिसाल उदाहरण पेश किया. 17 दिन बाद उन्होंने नया सवेरा देखा. फंसने वाले 41 मजदूरों में से एक गब्बर सिंह नेगी भी थे. नेगी ने घटना के दौरान फंसे मजदूरों को सकारात्मक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. उन 17 दिन को याद करते हुए वो ने बताते हैं कि कैसे मजदूरों ने 16-17 घंटे कुछ नहीं खाया था. कैसे उन तक चने, बादाम, काजू जैसी खाने की चीजें हवा फेकने वाले पाइप से पहुंचाई जाती थीं. सुनिए उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी…