Uttarkashi Tunnel Collapse: 9 दिन बाद मजदूरों तक कैसे पहुंचा खाना? 6 इंच की पाइपलाइन और आगे की Strategy क्या है?

उत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा सुरंग में 41 मजदूर फंसे हैं. उन्हें बचाने के लिए प्रशासन जोरो पर है. मजदूरों तक पहुंचने से पहले जरूरत है उन तक जरूरी सामान पहुंचाना. इसी के लिए प्रशासन ने मजदूरों तक एक 6 इंच की पाइप पहुंची है. अब इस पाईप लाईन का इस्तेमाल कर मजदूरों तक पहली बार गर्म खाना कैसे पहुंचाया जा रहा है? वीडियो में देखें.

Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: November 21, 2023, 02.32 PM IST,