ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत : Nasdaq पर लगातार सातवें दिन नया रिकॉर्ड
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी. अमेरिकी बाजारों में चौतरफा खरीदारी, नैस्डैक पर लगातार सातवें दिन नया रिकॉर्ड. IT और सेमीकंडक्टर शेयरों का दमदार एक्शन बरकरार. NVIDIA बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, NVIDIA का मार्केट कैप अब Apple और Microsoft से भी ज्यादा, इस साल NVIDIA के शेयरों में 175% का उछाल. S&P 500 ने भी बनाया नया रिकॉर्ड, गोल्डमैन सैक्स के बाद अब सिटी ने भी S&P 500 का लक्ष्य बढ़ाया, सिटी ने S&P 500 का इस साल का लक्ष्य बढ़ाकर 5600 किया. मई रिटेल बिक्री अनुमान से कम, मई में रिटेल बिक्री में 0.1%की बढ़त, 0.2% का था अनुमान. बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.2% के पास. डॉलर इंडेक्स में नरमी, 105 के नीचे. यूरोप में 0.5% तक की बढ़त. कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी. ब्रेंट क्रूड $85 के पार, 7 हफ्ते की ऊंचाई पर. सोने और चांदी में भी खरीदारी, कॉपर 2 महीने के निचले स्तर से संभला