VIDEO: ‘गरीबों का खाना’ कहा जाता था, फिर मिली टमाटर को लग्जरी फेम? देखें ये रोचक कहानी

टमाटर ने आम- आदमी की जेब ढीली कर दी है. कहीं 100 रुपए किलो बिक रहा है तो कहीं 160 रुपए किलो. लेकिन क्या आपको पता है टमाटर हमेशा से भारत में नहीं लगाया जाता था. सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलग- अलग नाम भी रखे गए, जैसे- ‘लव एप्पल’ और ‘गरीबों का खाना’. कब, क्या, क्यों और कैसे हुआ…सब जानने के लिए देखें Zee Business का ये Video Explainer.

Updated on: July 10, 2023, 06.06 PM IST,