महंगा सोने की नहीं कर पा रहे हैं खरीददारी? काम आएगी Gold SIP, सिर्फ ₹500 से करनी होगी शुरुआत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sun, Oct 23, 2022 04:35 PM IST
Diwali 2022: त्योहार पर अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट नहीं है तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस दिवाली आप SIP के जरिए भी सोना खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि SIP की शुरुआत केवल 500 रुपए से भी शुरू किया जा सकता है. बता दें कि सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) फंड्स में निवेश करने का एक तरीका है. इसमें निवेशक फंड में तय समय पर निवेश करता है.