दमदार हैं ये तीन शेयर, खरीदने पर देंगे 32 % तक का रिटर्न!

ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट के दम पर भारतीय शेयर बाजारों में उठापटक है. बीते कारोबारी सेशन (7 अगस्‍त) को बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने 3 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 32 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: August 08, 2023, 01.12 PM IST,